Advertisement
Advertisement
Advertisement

1st T20I: रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया, देखें मैच Highlights 

डेविड मलान(66) और जोस बटलर(44) की उपयोगी पारियों के बाद अपने गेंदबाजों की सधी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां एजेस बाउल मैदान पर खेले गए पहले टी 20 मैच में आस्ट्रेलिया को दो रन से हरा दिया। इसके

Advertisement
1st T20I England vs Australia
1st T20I England vs Australia (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 05, 2020 • 01:19 PM

डेविड मलान(66) और जोस बटलर(44) की उपयोगी पारियों के बाद अपने गेंदबाजों की सधी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां एजेस बाउल मैदान पर खेले गए पहले टी 20 मैच में आस्ट्रेलिया को दो रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 05, 2020 • 01:19 PM

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने शुक्रवार रात निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया। मेजबान इंग्लैंड की ओर से मलान ने ने 43 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 66 रन जबकि बटलर ने 29 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। उनके अलावा क्रिस जॉर्डन ने आठ गेंदों पर नाबाद 14 रनों का योगदान दिया।

Trending

आस्ट्रेलिया की ओर से एश्टन एगर, केन रिचर्डसन और ग्लैन मैक्सवेल ने दो-दो जबकि पैट कमिंस को एक विकेट मिला।

इंग्लैंड से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने दमदार शुरूआत की। डेविड वार्नर(58) और कप्तान एरॉन फिंच (46) ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े। वार्नर ने 47 गेंदों पर चार चौके जबकि फिंच ने 32 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया।

उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंदों पर 23 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके और आस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन तक ही पहुंच सकी।

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने दो-दो जबकि मार्क वुड ने एक विकेट अपने नाम किया। 
 

Advertisement

Advertisement