कार्डिफ, 9 जून (CRICKETNMORE)| हालिया दौर में अपने प्रदर्शन से कई बार हैरान करने वाली बांग्लादेश शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में इंग्लैंड के सामने नतमस्तक होकर 106 रनों से मैच हार गई। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार से बाहर आते हुए सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 386 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस विशाल स्कोर के सामने बांग्लादेशी शेर करहा गए और 48.5 ओवरों में 280 रनों पर ऑलआउट हो गए।
यह इंग्लैंड का वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर है। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 153, जॉनी बेयरस्टो ने 51, जोस बटलर ने 64 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए शाकिब ने सबसे ज्यादा 121 रन बनाए। अपनी शतकीय पारी में इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 119 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलावा एक छक्का मारा। उनके अलावा बांग्लादेश का कोई और बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जमा सका।