24 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बेन स्टोक्स के ऑलराउंड खेल की बदौलत बेहद ही रोमांचक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 22 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट मैच में पांचवें दिन बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेशी बल्लेबाज केवल 19 मिनट तक ही मैदान पर टिक सके।
यह भी पढ़ें: रन मशीन विराट कोहली ने रचा वन डे क्रिकेट का नया इतिहास
पांचवें दिन बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 253 रन पर खेलने उथरी थई और उसे इतिहास रचने के लिए 33 रन की दरकार थी। लेकिन स्टोक्स ने अपने 11वें ओवर की पहली गेंद पर पहले ताइजुल इस्लाम (16) और तीसरी गेंद पर शफीउल इस्लाम (0) को LBW आउट कर जीत इंग्लैंड के पाले में डाल दी। पदार्पण मैच खेल रहे सब्बीर रहमान 64 रन बनाकर नाबाद लौटे।
स्टोक्स को मुश्किल हालातों में 85 रन की बेहतरीन पारी और शानदार 6 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 240 रन पर सिमट गई थी और पहली पारी में 45 रन की बढ़त के चलते मेजबान टीम को जीत के लिए 286 रन का लक्ष्य मिला।