Advertisement

चटगांव टेस्ट: इतिहास रचने से चूका बांग्लादेश, बेन स्टोक्स की बदौलत जीता इंग्लैंड

24 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बेन स्टोक्स के ऑलराउंड खेल की बदौलत बेहद ही रोमांचक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 22 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त

Advertisement
चटगांव टेस्ट: इतिहास रचने से चूका बांग्लादेश, बेन स्टोक्स की बदौलत जीता इंग्
चटगांव टेस्ट: इतिहास रचने से चूका बांग्लादेश, बेन स्टोक्स की बदौलत जीता इंग् ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 24, 2016 • 11:13 AM

24 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बेन स्टोक्स के ऑलराउंड खेल की बदौलत बेहद ही रोमांचक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 22 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।  पहले टेस्ट मैच में पांचवें दिन बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेशी बल्लेबाज केवल 19 मिनट तक ही मैदान पर टिक सके। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 24, 2016 • 11:13 AM

यह भी पढ़ें: रन मशीन विराट कोहली ने रचा वन डे क्रिकेट का नया इतिहास

पांचवें दिन बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 253 रन पर खेलने उथरी थई और उसे इतिहास रचने के लिए 33 रन की दरकार थी। लेकिन स्टोक्स ने अपने 11वें ओवर की पहली गेंद पर पहले ताइजुल इस्लाम (16) और तीसरी गेंद पर शफीउल इस्लाम (0) को LBW आउट कर जीत इंग्लैंड के पाले में डाल दी। पदार्पण मैच खेल रहे सब्बीर रहमान 64 रन बनाकर नाबाद लौटे। 
स्टोक्स को मुश्किल हालातों में 85 रन की बेहतरीन पारी और शानदार 6 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Trending

इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 240 रन पर सिमट गई थी और पहली पारी में 45 रन की बढ़त के चलते मेजबान टीम को जीत के लिए 286 रन का लक्ष्य मिला।  

VIRAL VIDEO: Jio 4G से भी ज्यादा स्पीड है धोनी की, रॉस टेलर को इस तरह से किया स्टंप

बांग्लादेश के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने पांच विकेट चटकाकर इंग्लैंड की दूसरी पारी समेटने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि रविवार को जहां स्टुअर्ट ब्रॉड का विकेट रन आउट के रूप में गिरा, वहीं गैरेथ बैटी को पगबाधा कर ताइजुल इस्लाम ने अंग्रेजों की पारी समेटी।

बांग्लादेश के सामने चौथी पारी में 286 रनों का लक्ष्य था, जिसे मुश्किल नहीं तो आसान भी नहीं कहा जा सकता। बांग्लादेश ने संयम भरी शुरुआत की हालांकि जमती सी लग रही बांग्लादेश की सलामी जोड़ी तमीम इकबाल (9) के आउट होने से टूट गई। उन्हें मोइन अली ने गैरी बालांस के हाथों कैच कराया।

इसके बाद बांग्लादेश इमरूल कायेस (43), मोमिनुल हक (27), महमुदुल्ला (17) और शाकिब (24) के छोटे-छोटे योगदान से 150 के करीब तक पहुंचा। छोटी-छोटी साझेदारियों से बांग्लादेश इस बीच कभी भी मजबूत नजर नहीं आया और कभी भी दबाव में उनके बिखरने की संभावना बनी रही।

OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

लेकिन इसके बाद कप्तान मुशफिकुर रहीम (39) और सब्बीर ने छठे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी कर टीम को 227 के स्कोर तक पहुंचा दिया और बांग्लादेशी टीम में जीत की भूख बढ़ा दी।

दोनों बल्लेबाजों ने दिन के तीसरे सत्र में भी आधा समय निकाल दिया था, लेकिन तभी मुशफिकुर बैटी की गेंद पर बालांस की ओर कैच उठा बैठे और इंग्लैंड को वापसी का मौका मिल गया। अब तक एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके इंग्लिश टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने यहां दो नवोदित खिलाड़ियों मेहदी हसन मिराज और कमरूल इस्लाम रब्बी के विकेट जल्दी-जल्दी चटकाकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की।

हालांकि बांग्लादेश के सामने जीत के लिए अब रनों की दीवार ज्यादा ऊंची नहीं रह गई है और सब्बीर रहमान यदि पांचवें दिन अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे तो बांग्लादेश से जीत ज्यादा दूर नहीं रह गई है।

BREAKING: भारत को जीत दिलाने के बाद कोहली ने न्यूजीलैंड को दी चेतावनी

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने पहली पारी में छह विकेट चटकाए थे और इंग्लैंड की पहली पारी 293 रनों पर सीमित करने में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड के लिए मोइन अली (68) और जॉनी बेयरस्टो (52) ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके थे।

हालांकि बांग्लादेश भी अपनी पहली पारी में तमीम की 78 रन की पारी के बावजूद 248 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की पहली पारी समेटने में बेन स्टोक्स (26/4) और मोइन (75/3) ने अहम रोल अदा किया था।

Advertisement

TAGS
Advertisement