डेविड मलान (Dawid Malan) के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने बुधवार (1 मार्च) को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के 209 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 8 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गंवाकर हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 4 रन के कुल स्कोर पर जेसन रॉय के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद एक छोर से थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरे, लेकिन एक छोर मलान ने संभाले रखा। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 65 रन था, लेकिन इसके बाद मलान के दम पर टीम ने वापसी की। मलान ने अपने करियर का चौथा शतक जड़ा और 145 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 114 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे विल जैक्स ने 31 गेंद 26 रन की पारी खेली।
Dawid Malan's exceptional century took England home in the first ODI against Bangladesh!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 1, 2023
Live Scores @ https://t.co/GlKCNnLgzI#BANvENG pic.twitter.com/zpgmCfOegO
बांग्लादेश के लिए ताइजुल इस्लाम ने तीन विकेट, मेहदी हसन मिराज ने दो, शाकिब अल हसन और तस्कीन अहमद ने एक-एक विकेट लिया।