चटगांव वनडे में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर जमाया कब ()
चटगांव, 12 अक्टूबर| इंग्लैंड ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बुधवार को हुए तीसरे एवं निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 278 रनों के लक्ष्य को 47.5 ओवरों में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
OMG: बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास. रोहित शर्मा की कर ली बराबरी
बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि मैच जिताऊ पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया गया।
इंग्लैंड के लिए सैम बिलिंग्स (62) और बेन डकेट (63) ने जहां अर्धशतकीय पारियां खेलीं, वहीं बेन स्टोक्स (नाबाद 47) ने अंत तक नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।