18 जुलाई,(CRICKETNMORE)। जो रूट के शानदार शतक और इयॉन मॉर्गन की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। जीत के लक्ष्य का का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 44.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर मैच जीत लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
रूट ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाते हुए 120 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 1000 रन की पारी खेली। वहीं मॉर्गन ने ने 188 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 88 रन बनाए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (30रन) और जेम्स विन्स (27) ने अपनी टीम को दमदार शुरूआत दी। मॉर्गन और रूट ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 186 रन की साझेदारी की।
भारत के लिए एकमात्र विकेट सिर्फ शार्दुल ठाकुर ने लिया। जबकि दूसरे बल्लेबाज जेम्स विंन्स रनआउट हुए। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS