Advertisement

कानपुर टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त

कानपुर, 26 जनवरी | इंग्लैंड ने गुरुवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड को जीतने के लिए 20 ओवरों में 148 रनों की जरूरत थी जिसने

Advertisement
कानपुर टी-20, इंग्लैंड, भारत
कानपुर टी-20, इंग्लैंड, भारत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 26, 2017 • 08:22 PM

कानपुर, 26 जनवरी | इंग्लैंड ने गुरुवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड को जीतने के लिए 20 ओवरों में 148 रनों की जरूरत थी जिसने उसने 18.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।  भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 26, 2017 • 08:22 PM

इयोन मॉर्गन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को जीत हासिल करने में खास परेशानी नहीं हुई।  सैम बिलिंग्स (22) और जेसन रॉय (19) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। 43 के कुल स्कोर पर दोनों पवेलियन लौट गए।  इसके बाद इयोन मोर्गन ने कप्तानी पारी खेली और 38 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से 51 रन बनाए। 

Trending

 पूरा स्कोरकार्ड

जोए रूट ने भी 46 रनों की नाबाद पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। रूट ने 46 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए।  भारत की तरफ से युजवेन्द्र चहल ने दो विकेट लिए। परवेज रसूल ने एक विकेट लिया।  इससे पहले भारत की तरफ से महेन्द्र सिंह धौनी ने 27 गेंदों में 36 और सुरेश रैना ने 23 गेंदों में 34 रनों की पारी खेल टीम को 147 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने बनाया टी- 20 में शर्मनाक रिकॉर्ड, कोहली समेत सभी महारथी हुए फ्लॉप

Advertisement

TAGS
Advertisement