18 साल की बल्लेबाज पड़ी टीम इंडिया पर भारी,इंग्लैंड ने तीसरा T20I जीतकर सीरीज पर किया कब्जा (Image Source: Google)
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार (15 सितंबर) ब्रिस्टल के काउंडी ग्राउंड में खेले खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत के 122 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 10 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम की शुरूआत खराब रही और पहले पांच विकेट सिर्फ 35 रन के कुल स्कोर पर ही गिर गए।