Ireland vs England, 3rd T20I Highlights : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन औऱ जॉर्डन कॉक्स के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने रविवार (21 सितंबर) को डबलिन में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। बता दें कि यह पहली बार है जब आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने द्वीपक्षीय सीरीज जीती है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जिसमें गैरेथ डेलानी ने 29 गेंदों में नाबाद 48 रन, रोज अडायर ने 33 रन और हैरी टैक्टर ने 28 रन की पारी खेली। मेजबान टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक पहुंचने में नाकाम रहे।
इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 3 विकेट, जैमी ओवरटन और लियाम डॉसन ने 2-2 विकेट औऱ रेहान अहमद ने 1 विकेट हासिल किया।
ENGLAND WIN!
— England Cricket (@englandcricket) September 21, 2025
Job done here in Malahide and we take the series 2-0 pic.twitter.com/czRb76Ypzj