Advertisement

NZ vs ENG: इंग्लैंड ने पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

1 नवंबर,नई दिल्ली।  जेम्स विंस के शानदार अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 01, 2019 • 10:32 AM
England Cricket Team
England Cricket Team (Twitter)
Advertisement

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जिसमें रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेरल मिचेल ने नाबाद 30 औऱ टिम सिफर्ट ने 32 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए क्रिस जोर्डन ने 2, वहीं सैम कुरेन,आदिल रशीद औऱ पैट्रिक ब्राउन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

Trending


जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शूरुआत ठीक-ठाक रही औऱ जॉनी बेयरस्टो (35)-डेविड मलान (11) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद जेम्स विंस और इयोन मोर्गन ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज पार करवाई। विंस ने 38 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान मोर्गन ने 21 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए। जिसके चलते इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर जीत हासिल की।
न्यूजीलैंड के लिए तीनों विकेट मिचेल सैंटनर ही लिए। 

विंस को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 



Cricket Scorecard

Advertisement