Advertisement

तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 141 रन हराया, सीरीज में 2- 1 की बढ़त बनाई

7 अगस्त, ब्रिसबेन (CRICETNMORE)। ब्रिसबेन  में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 141 रन से हराकर सीरीज मेंम 2- 1 से बढ़त बना ली है। मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली ने

Advertisement
तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 141 रन हराया, सीरीज में 2- 1 की बढ़त
तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 141 रन हराया, सीरीज में 2- 1 की बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 07, 2016 • 10:59 PM

7 अगस्त, ब्रिसबेन (CRICETNMORE)। ब्रिसबेन  में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 141 रन से हराकर सीरीज मेंम 2- 1 से बढ़त बना ली है। मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली ने पहले तो दूसरी पारी में 86 रन बनाए और साथ ही गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाकर इंग्लैंड के लिए जीत निश्चित कर ली। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 342 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन इंग्लैंड गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम पांचवें दिन केवल 201 रन बनाकर आउट हो गई। यह महान खिलाड़ी अश्विन का नहीं इस गेंदबाज का कायल है

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 07, 2016 • 10:59 PM

पाकिस्तान की दूसरी पारी में समी असलम ने 70 रन बनाए और अजहर अली 38 रन के अलावा पाकिस्तान का और कोई भी बल्लेबाज हार बचाने के लिए संघर्ष नहीं कर सका। अंतिम समय में सोहैल अली ने 36 रन बनाकर संघर्ष दिखाई लेकिन मोईन अली ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाई। मैच के पांचवें दिन सभी इंगलैंड गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोएक्स  औऱ स्टीवन फिन ने 2- 2 विकेट आपस में बांटे। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

Trending

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी 445/6 रन बनाकर पारी घोषित कर ली। इंग्लैंड के तरफ से एलेस्टेयर कुक 66, एलेक्स हेल्स 54, जेम्स़ विन्स 42, जोंनी बेरस्टोव 83 और मोईन अली ने 86 रन की पारी खेली जिसके बदौलत इंग्लैंड की टीम ने 445 रन का स्कोर खड़ा कर लिया। पाकिस्तान के तरफ से गेंदबाजी में मोहम्म्द आमिर  2 विकेट  और सौहेल खान ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा यासिर शाह को भी 2 विकेट मिला।

मोईन अली को उनके ऑल राउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2- 1 से आगे हो गई है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओवल लंदन में 11 अगस्त से खेला जाएगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement