सैम करन (Sam Curran) की बेहतरीन गेंदबाजी और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट के हराकर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके साथ ही इंग्लैंड दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2010 में यह ट्रॉफी जीती थी। पाकिस्तान के 137 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने एक ओवर बाकी रहते हुए 5 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और पहले ही ओवर में एलेक्स हेल्स (1) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद पावरप्ले के अंदर फिलिप सॉल्ट (10) और कप्तान जो बटलर (26 रन) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिर बेन स्टोक्स ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर संयम के साथ बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 39 रन जोड़े।