Cricket Image for ENG vs PAK: दोयम दर्जे की इंग्लैंड टीम के हाथों दूसरे वनडे में पाकिस्तान की करारी (Image Source: Twitter)
लुईस ग्रेगरी (Lewis Gregory) के ऑलराउंडर खेल के दम पर इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 52 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। बारिश के कारण टॉस देरी से हुआ, जिस कारण ओवरों की संख्या घटाकर 27 ओवर प्रति टीम कर दिया गया। 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 41 ओवरों में 195 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत खराब रही औऱ पहले दो विकेट सिर्फ 21 रन पर गिर गए। इसके बाद फिलिप सॉल्ट (60) औऱ जेम्स विंस (56) ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा निचले क्रम में लुईस ग्रेगरी (40) और ब्रायडन कारसे (31) के योगदान से इंग्लैंड 45.2 ओवरों में 247 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।