PAK vs ENG: फिलिप सॉल्ट की तूफानी पारी के आगे पस्त हुआ पाकिस्तान, इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत से सीरीज की बराबर
फिलिप सॉल्ट (Philip Salt) के तूफानी अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने शुक्रवार (30 सितंबर) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए छठे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तन को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने
फिलिप सॉल्ट (Philip Salt) के तूफानी अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने शुक्रवार (30 सितंबर) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए छठे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तन को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सात मैचों की सीरीज 3-3 से बराबर कर ली है। पाकिस्तान के 169 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत धमाकेदार रही और फिलिप सॉल्ट ने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर 3.5 ओवरों में 55 रन जोड़े। हेल्स ने 12 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेविड मलान ने 18 गेंदों में 26 रन, वहीं बेन डकेट ने 16 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे फिलिप सॉल्ट ने 41 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
England Made It Look Too Easy!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 30, 2022
They Chased Down 170 Inside 15 Overs To Level The Series 3-3 With A Match To Go #PAKvENG #ENGvsPAK pic.twitter.com/Gh5DBnstmL
पाकिस्तान के लिए स्पिन शादाब खान ने दोनो विकेट हासिल किए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों मे 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 59 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए। मिडल ऑर्डर में इफ्तिखार अहमद ने ताबड़तोड़ 31 रन की पारी खेली।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इंग्लैंड के लिए सैम कुरेन और डेविड विली ने दो-दो विकेट, रीस रॉप्ले, रिचर्ड ग्लासेन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।