PAK vs ENG: फिलिप सॉल्ट की तूफानी पारी के आगे पस्त हुआ पाकिस्तान, इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत से सीरीज (Image Source: Twitter)
फिलिप सॉल्ट (Philip Salt) के तूफानी अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने शुक्रवार (30 सितंबर) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए छठे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तन को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सात मैचों की सीरीज 3-3 से बराबर कर ली है। पाकिस्तान के 169 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत धमाकेदार रही और फिलिप सॉल्ट ने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर 3.5 ओवरों में 55 रन जोड़े। हेल्स ने 12 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेविड मलान ने 18 गेंदों में 26 रन, वहीं बेन डकेट ने 16 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए।