Advertisement

2nd T20I: इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 1 रन से हराया, CSK का खिलाड़ी बना जीत का हीरो

मोईन अली (Moeen Ali) के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने रविवार को केंसिंग्टन ओवल में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 1 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

Advertisement
2nd T20I: इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 1 रन से हराया, CSK का खिलाड़ी बना जीत का हीरो
2nd T20I: इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 1 रन से हराया, CSK का खिलाड़ी बना जीत का हीरो (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 24, 2022 • 10:38 AM

मोईन अली (Moeen Ali) के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने रविवार को केंसिंग्टन ओवल में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 1 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इंग्लैंड के 171 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट पर 170 रन तक ही पहुंच सकी।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 24, 2022 • 10:38 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने अपने दो विकेट पावरप्ले में सिर्फ 40 रनों पर गंवा दिए। इसके बाद जेसन रॉय ने मोईन अली के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। 

टॉप स्कोरर रहे रॉय ने 31 गेंदों में 45 रन बनाए। इसके अलावा मोईन ने 24 गेंदों में 31 और निचले क्रम में क्रिस जॉर्डन ने 15 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर-फैबियन एलेन ने दो-दो विकेट, वहीं शेल्डन कॉटरेल, अकील होसेन, कीरोन पालोर्ड औऱ रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज 6 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद निकोलस पूरन (24) और डैरेन ब्रावो (23) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 100 रन के स्कोर से पहले टीम के 8 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद निचले क्रम में रोमारियो शेफर्ड और अकील होसेन ने मिलकर नौंवे विकेट के लिए नाबाद 72 रनों की साझेदारी की। 

होसेन ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन और शेफर्ड ने 28 गेंदों में नाबाद 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली। होसेन ने आखिरी ओवर में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इंग्लैंड के लिए मोईन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा आदिल रशीद ने दो, रीस टॉप्ले और क्रिस जॉर्डन नने एक-एक विकेट हासिल किया।
 

Advertisement

Advertisement