ENG vs WI 1st Test: गस एटकिंसन ने चटकाए 12 विकेट, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 114 रन और इनिंग से हराया (England Cricket Team)
ENG vs WI 1st Test: इंग्लैंड और वेस्टिंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला गया था जिसे इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज को अपने गेंदबाज़ों के दम पर तीसरे ही दिन 114 रन और एक पारी के अंतर से हराकर बेहद आसानी से जीत लिया है।
गस एटकिंसन ने मचाया धमाल
इस मुकाबले में इंग्लिश गन गेंदबाज़ गस एटकिंसन ने डेब्यू किया था और ये मैच उनके लिए यादगार बन गया। दरअसल, गस एटकिंसन इंग्लिश टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली इनिंग में 12 ओवर करके सिर्फ 45 रन खर्चे थे और 7 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरी इनिंग में भी वो कैरेबियाई टीम पर कहर बनकर बरसे।