इंग्लैंड ने 3rd T20I जीतकर किया वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप, डकेट और स्मिथ बने जीत के हीरो
England vs West Indies 3rd T20I Highlights: बेन डकेट (Ben Duckett) और जैमी स्मिथ (Jamie Smith) की तूफानी पारियों के दम पारियों के दम पर इंग्लैंड ने सोमवार (10 जून) को साउथेम्पटन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20...

England vs West Indies 3rd T20I Highlights: बेन डकेट (Ben Duckett) और जैमी स्मिथ (Jamie Smith) की तूफानी पारियों के दम पारियों के दम पर इंग्लैंड ने सोमवार (10 जून) को साउथेम्पटन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 37 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
इंग्लैंड का घर में सबसे बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए, जो घर में इस फॉर्मेट में इंग्लिश टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। डकेट और स्मिथ ने मिलकर मेजबान टीम को तूफानी शुरूआत दी और 8.5 ओवर में 120 रन जोड़े। डकेट ने 46 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 10 चौके औऱ 2 छक्के जड़े। वहीं स्मिथ ने 26 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्के जड़कर 60 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा जैकब बेथेल ने 16 गेंदों में नाबाद 36 रन और कप्तान हारी ब्रूक ने 22 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए शेरफेन रदरफोर्ड, अकील होसैन और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट लिया।
पॉवेल की पारी गई बेकार
लक्ष्य़ का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को 18 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। लेकिन मिडल ऑर्डर में रोवमैन पॉवेल ने तूफानी पारी खेलकर टीम की उम्मीदों को जिंदा रखने की कोशिश की। पॉवेल ने 45 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के जड़े। पॉवेल ने जेसन होल्डर (12 गेंदों में 25 रन) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े। कप्तान शाई होप ने 27 गेंदों में 45 रन और शिमरोन हेटमायर ने 8 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंचा पाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड के लिए ल्यूक वुड ने 3 विकेट, आदिल रशीद ने 2 विकेट, ब्रायडन कार्स. लियाम डाउसन और जैबक बेथेल ने 1-1 विकेट लिया।