इंग्लैंड को पाकिस्तान ने दी पटखनी, क्रिकेट पंडितों का रहा ऐसा रिएक्शन
4 जून। नॉटिंघम में सोमवार को मेजबान इंग्लैंड पर पाकिस्तान की जीत ने आईसीसी विश्व कप-2019 में कई सम्भावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। पाकिस्तान को खिताब के दावेदारों में शामिल न करना क्रिकेट के पंडितों की पहली गलती थी और...
1992 में खराब शुरुआत के बाद भी खिताब तक पहुंचने वाली पाकिस्तान टीम के पास इमरान खान के जैसा प्रेरणादायी और 'परफॉर्मिग' कप्तान नहीं है लेकिन सरफराज अहमद को क्रिकेट की इतनी समझ जरूर है कि 'एक्सपेरिमेंट' से हालात बदले जा सकते हैं।
इंग्लैंड की टीम स्पिनरों के खिलाफ कमजोर रही है और इसी कारण सरफराज ने गेंदबाजी की शुरुआत स्पिनर शादाब खान से कराई।
सरफराज ने मैच के बाद कहा, "हमने इस मैच में कुछ अलग चीजें आजमाईं। हमने शादाब से गेंदबाजी शुरू कराई क्योंकि हम जानते थे कि इंग्लिश टीम स्पिनरों के खिलाफ कमजोर है। फील्डिंग हमारे लिए अहम थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह हमारी कमजोरी बनकर उभरी थी। इस मैच में हमने इसे सुधारते हुए कई रन बचाए। इससे हमें काफी आत्मबल मिला है।"
दूसरी ओर, इयोन मोर्गन की टीम ने कई आसान कैच गिराए और इसी ने मैच में अंतर पैदा किया। पाकिस्तान टीम 348 रन बनाने में सफल रही और बाद में जोए रूट और जोस बटलर के शतकों के बावजूद इंग्लैंड लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई।
मैच के बाद मोर्गन ने स्वीकार किया कि फील्डिंग ने इस मैच में अंतर पैदा किया। मोर्गन ने कहा, "हम फील्डिंग के कारण दोयम साबित हुए। इसी ने अंतर पैदा किया। अपनी गलतियों के कारण हमने 15-20 रन अधिक दिए और परिणाम बता रहा है कि यही रन हमें महंगे पड़े।"
Trending