जायसवाल ने 161 रन की यशस्वी पारी से तोड़ा रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहल (Image Source: AFP)
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर रिकॉर्डस की झड़ी लगा दी। पहली पारी में 0 पर आउट हुए 22 साल यशस्वी ने दूसरी पारी में 297 गेंदों में 161 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के जड़े।
47 साल बाद हुआ ऐसा
यशस्वी भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट की पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ा है। इससे पहले साल 1977 में सुनील गावस्कर ने यह कारनामा किया था।
Duck in 1st Inning & Century in 2nd Inning
— (@Shebas_10dulkar) November 24, 2024
(For India in Australia Tests)
Sunil Gavaskar in 1977
Yashasvi Jaiswal in 2024*#INDvAUS