Cricket Image for ECB को माननी पड़ी विराट कोहली की मांग, टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया खेलेगी वॉर्म (Image Source: AFP)
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के काउंटी टीम के खिलाफ वॉर्मअप मैच कराने के अनुरोध पर विचार कर रहा है। ईसीबी के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ईसीबी) के काउंटी टीम के खिलाफ तीन दिवसीय वॉर्मअप मैच कराने के अनुरोध पर विचार कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "हम कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए काम कर रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित कर सकें कि सभी चीज सुरक्षित तरीके से हो सके।"
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इच्छा जताई थी कि टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वॉर्मअप मैच खेलना चाहती है। जिसे इंग्लिश बोर्ड ने इनकार दिया था। लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह के दखल के बाद अब ईसीबी ने अपना फैसला बदला है।