West Indies Cricketers (IANS)
लंदन, 10 जून| वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को इंग्लैंड के मैनचेस्टर पहुंच गई। दोनों टीमों के बीच अगले महीने से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद है और इस महामारी के बीच यह पहली सीरीज होगी।
इंग्लैंड क्रिकेट ने एक ट्वीट में लिखा, "वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का इंग्लैंड में स्वागत है। हम आपको यहां देखकर काफी खुश हैं और टेस्ट सीरीज शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"
जेसन होल्डर की कप्तानी वाली टीम सोमवार शाम को इंग्लैंड पहुंची है। इससे पहले टीम एंटिगा में एकत्रित हुई थी।