Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड कप्तान का चौकाने वाला बयान, वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन करना होगा काफी मुश्किल

साउथैम्पटन, 12 मई| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा है कि 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन करना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड ने शनिवार को यहां खेले गए पांच

Advertisement
इंग्लैंड कप्तान का चौकाने वाला बयान, वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन करना होगा काफी मुश्किल Images
इंग्लैंड कप्तान का चौकाने वाला बयान, वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन करना होगा काफी मुश्किल Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 12, 2019 • 03:19 PM

साउथैम्पटन, 12 मई| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा है कि 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन करना आसान नहीं होगा।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 12, 2019 • 03:19 PM

इंग्लैंड ने शनिवार को यहां खेले गए पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज की। इस अहम जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। 

इंग्लैंड की टीम में फिलहाल 17 खिलाड़ी हैं जिसमें से 15 ही आगामी टूर्नामेंट के लिए चुने जाएंगे। जोफरा आर्चर की भी जगह टीम में तय मानी जा रही है। हाल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। 

मैच के बाद मॉर्गन ने कहा, "दुर्भाग्य से इन 17 में से कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा और यह एक कठिन निर्णय होगा क्योंकि सभी लंबे समय से अपना योगदान दे रहे हैं। यह मायने नहीं रखता कि मौजूदा सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा है।"

मॉर्गन मानते है कि डेविड विली और लियाम प्लंकेट का अनुभव उन्हें विश्व कप का टिकट दिला सकता है।

उन्होंने कहा, "पिछले चार वर्षो में विशेष रूप से डेविड विली और लियाम प्लंकेट ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। आप उन्हें अधिक योगदान देने के लिए कहिए और वे बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। उन्हें शायद वह प्रशंसा नहीं मिलती जो उन्हें या अन्य खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए, लेकिन हमने उन्हें जितनी अधिक जिम्मेदारी दी है, उन्होंने उतना ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है।"

Trending

Advertisement

Advertisement