इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रविवार (24 जनवरी) को तीसरे दिन के खेल के दौरान 19वां शतक जड़ दिया। खराब शुरूआत के बाद इंग्लैंड की पारी को संभालते हुए जड़े गए इस शतक से रूट ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इससे पहले इस मैदान पर ही खेले गए पहले टेस्ट में रूट ने 228 रनों की पारी खेली थी।
कई दिग्गजों की बराबरी की
रूट श्रीलंका की धरती पर बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट का श्रीलंका में यह तीसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले अजहर अली, शिखर धवन, ब्रायन लारा, मोहम्मद अशरफुल, वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा और यूनिस खान ने श्रीलंका में 3 शतक जड़े हैं।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने श्रीलंका की सरजमीं पर 5 टेस्ट शतक जड़े हैं।