Advertisement

जो रूट ने लगातार दूसरा शतक जड़कर रचा इतिहास, ब्रायन लारा-वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों की बराबरी की

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रविवार (24 जनवरी) को तीसरे दिन के खेल के दौरान 19वां शतक जड़ दिया। खराब शुरूआत के बाद इंग्लैंड की पारी

Advertisement
Cricket Image for जो रूट ने लगातार दूसरा शतक जड़कर रचा इतिहास, ब्रायन लारा-वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्ग
Cricket Image for जो रूट ने लगातार दूसरा शतक जड़कर रचा इतिहास, ब्रायन लारा-वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्ग (England Captain Joe Root, Photo Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 24, 2021 • 12:36 PM

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रविवार (24 जनवरी) को तीसरे दिन के खेल के दौरान 19वां शतक जड़ दिया। खराब शुरूआत के बाद इंग्लैंड की पारी को संभालते हुए जड़े गए इस शतक से रूट ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इससे पहले इस मैदान पर ही खेले गए पहले टेस्ट में रूट ने 228 रनों की पारी खेली थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 24, 2021 • 12:36 PM

कई दिग्गजों की बराबरी की

रूट श्रीलंका की धरती पर बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट का श्रीलंका में यह तीसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले अजहर अली, शिखर धवन, ब्रायन लारा, मोहम्मद अशरफुल, वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा और यूनिस खान ने श्रीलंका में 3 शतक जड़े हैं। 

Trending

इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने श्रीलंका की सरजमीं पर 5 टेस्ट शतक जड़े हैं। 

ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी

रूट अपने टेस्ट करियर के 98वें और 99वें मुकाबले में शतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले भारत के सौरव गांगुली, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के माइकल कलार्क ने ही यह कारनामा किया था। 

लियोनार्ड हटन की बराबरी की

रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उस मामले में उन्होंने लियोनार्ड हटन की बराबरी की, जिन्होंने अपने करियर के 79 मैचों की 138 पारियों में 19 शतक जड़े थे। 
 

Advertisement

Advertisement