जो रूट ने लगातार दूसरा शतक जड़कर रचा इतिहास, ब्रायन लारा-वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों की बराबरी की
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रविवार (24 जनवरी) को तीसरे दिन के खेल के दौरान 19वां शतक जड़ दिया। खराब शुरूआत के बाद इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रविवार (24 जनवरी) को तीसरे दिन के खेल के दौरान 19वां शतक जड़ दिया। खराब शुरूआत के बाद इंग्लैंड की पारी को संभालते हुए जड़े गए इस शतक से रूट ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इससे पहले इस मैदान पर ही खेले गए पहले टेस्ट में रूट ने 228 रनों की पारी खेली थी।
कई दिग्गजों की बराबरी की
रूट श्रीलंका की धरती पर बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट का श्रीलंका में यह तीसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले अजहर अली, शिखर धवन, ब्रायन लारा, मोहम्मद अशरफुल, वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा और यूनिस खान ने श्रीलंका में 3 शतक जड़े हैं।
Trending
इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने श्रीलंका की सरजमीं पर 5 टेस्ट शतक जड़े हैं।
ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी
रूट अपने टेस्ट करियर के 98वें और 99वें मुकाबले में शतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले भारत के सौरव गांगुली, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के माइकल कलार्क ने ही यह कारनामा किया था।
Players to score a hundred in their 99th and 98th Test:-
Sourav Ganguly
Brian Lara
Michael Clarke
JOE ROOT
Players to score a hundred in their 99th and 49th Test:-
Michael Clarke
Ricky Ponting
JOE ROOT#SLvENG— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 24, 2021लियोनार्ड हटन की बराबरी की
Back To Back Hundreds For Joe Root
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 24, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#slveng #joeroot pic.twitter.com/Xjc4bX6cPGरूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उस मामले में उन्होंने लियोनार्ड हटन की बराबरी की, जिन्होंने अपने करियर के 79 मैचों की 138 पारियों में 19 शतक जड़े थे।