304 रन पर 2 विकेट, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बनाया अनोखा T20I World Record,दुनिया की पहली टीम बनी (Image Source: Twitter)
England vs South Africa 2nd T20I Records: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (12 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 146 रन के विशाल अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट (नाबाद 141) और जोस बटलर (83) की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
रनों के लिहाज से यह इस फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कई अनोखे रिकॉर्ड बना दिए, आइए जानते हैं।
ऐसा करने वाली पहली टीम