चोट की वजह से कोहली के काउंटी क्रिकेट में ना खेल पाने से इस खूबसूरत महिला क्रिकेटर का दिल टूट गया Im (Twitter)
25 मई। फैन्स के लिए एक बडी़ खबर सामने आई जब गरदन की चोट की वजह से विराट कोहली काउंटी क्रिकेट में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में हर कोई हैरान रह गया।
हर किसी को उम्मीद थी कि काउंटी क्रिकेट में कोहली का जलवा देखने को मिलेगा। लेकिन बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज कर इस बात की जानकारी हर किसी को दे दी।
ऐसे में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर एलेक्जेंड्रा हर्टली ने कोहली के काउंटी क्रिकेट में ना खेल पाने को लेकर एक ट्विट किया है। इस ट्विट ने हर किसी का दिल जीत लिया है।