बेन स्टोक्स ने कहा, 'कार्तिक त्यागी का रन-अप ब्रेट ली और बॉलिंग इशांत शर्मा जैसी' तो कुछ इस तरह किया आस्ट्रेलियन गेंदबाज ने रिएक्ट
IPL 2020: इ़ंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) को 57 रनों से शिकस्त दे दी है। राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने इस मैच में...
IPL 2020: इ़ंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) को 57 रनों से शिकस्त दे दी है। राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। डेब्यू मैच में त्यागी की गेंदबाजी देखकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मजेदार ट्वीट किया है।
बेन स्टोक्स ने अपने ट्वीट में राजस्थान रॉयल्स को टैग करते हुए लिखा, 'त्यागी का रन-अप ब्रेट ली की तरह है और वह गेंद ईशांत शर्मा की तरह फेंकते हैं।' स्टोक्स के इस ट्वीट पर आस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली ने भी रिएक्ट किया है। ब्रेट ली ने लिखा, 'बिल्कुल मैं देख सकता हूं दोस्त।'
Trending
Yeh I can see that mate https://t.co/46qXw4b3QW
— Brett Lee (@BrettLee_58) October 6, 2020
मिचेल मैक्लेनाघन ने भी बेन स्टोक्स के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ' टॉम करन की तरह शुरुआत, बीच में ब्रेट ली की तरह और गेंद फेंकते वक्त अल्जारी जोसेफ की तरह।' वहीं स्टोक्स के इस ट्वीट पर फैंस कन्फयूज नजर आए। फैंस स्टोक्स से पूछ रहे हैं कि आप कार्तिक त्यागी की गेंदबाजी पर ताना मार रहे हैं या फिर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Tom Curran to start
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) October 6, 2020
Brett Lee middle
Alzari Joseph delivery
स्टोक्स ने इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'न तो यह तारीफ है और न ही ताना। यह बस मेरा ऑब्जर्वेशन है।' बता दें कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले कार्तिक त्यागी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड और डैनी मॉरिसन ने त्यागी की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की थी।
It’s neither,it’s an observation https://t.co/0f3w7t8ihA
— Ben Stokes (@benstokes38) October 6, 2020