Ben Stokes (Ben Stokes)
IPL 2020: इ़ंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) को 57 रनों से शिकस्त दे दी है। राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। डेब्यू मैच में त्यागी की गेंदबाजी देखकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मजेदार ट्वीट किया है।
बेन स्टोक्स ने अपने ट्वीट में राजस्थान रॉयल्स को टैग करते हुए लिखा, 'त्यागी का रन-अप ब्रेट ली की तरह है और वह गेंद ईशांत शर्मा की तरह फेंकते हैं।' स्टोक्स के इस ट्वीट पर आस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली ने भी रिएक्ट किया है। ब्रेट ली ने लिखा, 'बिल्कुल मैं देख सकता हूं दोस्त।'
Yeh I can see that mate https://t.co/46qXw4b3QW
— Brett Lee (@BrettLee_58) October 6, 2020