Jason Roy All Time XI: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने अपनी ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। जेसन रॉय जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इंग्लैंड टीम को कई मुकाबले जितवाए उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के खिलाड़ियो पर ही सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। जेसन रॉय की प्लेइंग इलेवन में 4 इंग्लिश खिलाड़ी शामिल हैं।
जेसन रॉय ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ना के बराबर भरोसा जताया है। जेसन रॉय ने अपनी टीम में केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को चुना है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जेसन रॉय की ऑल टाइम इलेवन में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। जेसन रॉय की टीम में सचिन तेंदुलकर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
जेसन रॉय की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में रिकी पॉटिंग, ब्रायन लारा और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। जेसन रॉय की टीम में एकमात्र स्पिनर शेन वॉर्न हैं। वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जेसन रॉय ने कुमार संगकारा को दी है। जेसन रॉय की टीम में 3 तेज गेंदबाज 1 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शामिल है।
