Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेटर्स ने कोरोना वायरस के कारण सैलरी में कटौती पर दिया ये जवाब

लंदन, 4 अप्रैल| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पुरुष और महिला खिलाड़ी अगले तीन महीने तक अपनी सैलरी में कटौती करवाने पर सहमत हो गए हैं। ये वे खिलाड़ी हैं, जिनका कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ केंद्रीय

Advertisement
England Cricket Team
England Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 04, 2020 • 02:49 PM

लंदन, 4 अप्रैल| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पुरुष और महिला खिलाड़ी अगले तीन महीने तक अपनी सैलरी में कटौती करवाने पर सहमत हो गए हैं। ये वे खिलाड़ी हैं, जिनका कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ केंद्रीय अनुबंध है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 04, 2020 • 02:49 PM

प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने घोषणा की कि ईसीबी ने खिलाड़ियों की सैलरी में 20 प्रतिशत कटौती का प्रस्ताव रखा था, जिसे खिलाड़ियों ने स्वीकार कर लिया है और अब पुरुष टीम के खिलाड़ी पांच लाख पाउंड दान करेंगे, जिसे कोरोनावायरस के खिलाफ लडाई में इस्तेमाल किया जाएगा।

Trending

पुरुष टीम के अलावा महिला टीम की खिलाड़ी भी अप्रैल, मई और जून की सैलरी में कटौती करवाएंगी।

टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा, " सभी खिलाड़ियों ने यह महसूस किया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह एक सही कदम है। हम जानते हैं कि मौजूदा स्थिति किस तरह से खेल को प्रभावित कर रही है और हम इसमें अधिक से अधिक योगदान कर सकते हैं।"

ईसीबी पहले ही अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने की घोषणा कर चुका है।
 

Advertisement

Advertisement