IND vs ENG 3rd Test Day 2 Session 1 Highlights: लंदन के लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को लगातार झटके दिए। उन्होंने जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को आउट कर भारत की वापसी कराई। लंच तक इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 353 रन बना लिए हैं। जैमी स्मिथ 51* और ब्रायडन कार्स 33* रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 251/4 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाज़ी ने टीम इंडिया को मुकाबले में वापसी दिला दी।
सुबह के सत्र में बुमराह ने सबसे पहले 86वें ओवर में बेन स्टोक्स को 44 रन के स्कोर पर बोल्ड कर उनका विकेट निकाला। उसके बाद बुमराह ने 88वें ओवर में पहले रूट को 104 रन के स्कोर पर बोल्ड किया और फिर दूसरी बॉल पर क्रिस वोक्स को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। रूट ने कल के 99* से आगे खेलते हुए शतक पूरा किया, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए।