भारत बनाम इंग्लैंड (Twitter)
लंदन, 10 सितम्बर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में यहां सोमवार को बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को जीत के लिए 464 रनों का लक्ष्य दिया। मेजबान ने चौथे दिन आठ विकेट पर 423 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की। पहली पारी में मिली 40 रनों की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड की कुल बढ़त 463 रनों की हुई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत के गेंदबाज चौथे दिन अपना प्रभाव नहीं डाल पाए। अपना आखिरी मैच खेल रहे एलिस्टर कुक (145) एवं कप्तान जोए रूट (125) ने तीसरे विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी ने भोजनकाल के बाद रूट को पवेलियन भेजा और कुछ देर बाद कुक को आउट किया।