Advertisement
Advertisement
Advertisement

चटगांव टेस्ट: मिराज की धारदार गेंदबाजी के आगे लड़खड़ाया इंग्लैंड

चटगांव (बांग्लादेश), 20 अक्टूबर | बांग्लादेश ने गुरुवार को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजों के दम पर 15 महीनों के अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है।

Advertisement
चटगांव टेस्ट: मिराज की धारदार गेंदबाजी के आगे लड़खड़ाया इंग्लैंड
चटगांव टेस्ट: मिराज की धारदार गेंदबाजी के आगे लड़खड़ाया इंग्लैंड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 20, 2016 • 10:18 PM

चटगांव (बांग्लादेश), 20 अक्टूबर | बांग्लादेश ने गुरुवार को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजों के दम पर 15 महीनों के अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। पदार्पण मैच खेल रहे मेहदी हसन मिराज (64/5) की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और पहले दिन 92 ओवरों के खेल में 258 रन पर अपने सात विकेट गंवा चुकी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 20, 2016 • 10:18 PM

वीडियो: उमेश यादव की इस गेंद ने किया कमाल, गुप्टिल हुए हताश

दिन का खेल खत्म होने तक क्रिस वोक्स 36 रन बनाकर और आदिल राशिद (नाबाद 5) के साथ नाबाद लौटे। इंग्लैंड की पारी में मोइन अली ने सर्वाधिक 68 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 170 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाया।

केन विलियमसन का वनडे में ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 21 रनों के स्कोर इंग्लिश टीम तीन बल्लेबाज कप्तान एलिस्टर कुक (4), बेन डकेट (14) और गैरी बालांस (1) पवेलियन लौट चुके थे।

दिन का पहला विकेट एक पदार्पण खिलाड़ी ने दूसरे पदार्पण खिलाड़ी का लिया। मिराज ने डकेट को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। यहां इंग्लैंड ने लगातार तीन ओवरों में तीन विकेट गंवाए। 11वें ओवर में बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने स्पिन आक्रमण शुरू किया और अपनी दूसरी ही गेंद पर रिकॉर्ड 134वां टेस्ट खेल रहे कुक की गिल्लियां बिखेर दीं।

रहाणे हुए गलतफहमी शिकार, थर्ड अंपायर के द्वारा दिए गए आउट: VIDEO

मिराज ने अगले ही ओवर में बालांस के लिए तगड़ी अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने इस पर रीव्यू लिया और फैसला उनके पक्ष में रहा। बालांस पगबाधा करार दिए गए।

यहां से अली ने जोए रूट (40) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर टीम को काफी हद तक संभाल लिया। मिराज ने रूट के रूप में अगला विकेट चटकाकर बांग्लादेश को बड़ी सफलता दिला दी। बेन स्टोक्स (18) भी ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके और 106 के कुल योग पर शाकिब ने उन्हें आउट किया।

सहवाग को यह कीमती तोहफा नहीं दे पाए कोहली, खा गए गच्चा

अली को यहां जॉन बेयरस्टो (52) का साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। अली 194 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड ने दिन का आखिरी विकेट गंवाया। यह दोनों विकेट भी मिराज को ही मिले। मुशफिकुर ने अपने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

BREAKING: दिल्ली वनडे में टॉस जीतते ही धोनी ने किया ये हैरत भरा कमाल

इस मैच से कुल चार खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। बांग्लादेश की ओर से मिराज के अलावा कमरूल इस्लाम रब्बी और सब्बीर रहमान, जबकि इंग्लैंड के लिए डकेट इस मैच से टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement