18 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी अपना दबदबा बनाए रखा। मेजबान ने बेन स्टोक्स (176) औऱ डॉम सिब्ले (120) के शानदार शतकों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
दिन के खेल के आखिरी 14 ओवर खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और जॉन कैंपबैल के रूप में उन्होंने एक विकेट गवाया। तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने कैंपबेल को एलबीडबल्यू आउट किया। ओपनर क्रैग ब्रैथवेट (6) औऱ नाइट वॉचमैन अल्जारी जोसेफ (14) नाबाद पवेलियन लौटे। कैरेबियाई टीम पहली पारी में अभी 437 रन पीछे है।
इंग्लैंड टीम दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 207 रनों से आगे खेलने उतरी थी। क्रीज पर जमी हुई स्टोक्स और सिब्ले की जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया औऱ चौथे विकेट के लिए 260 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान स्टोक्स ने अपने करियर का 10वां और सिब्ले ने दूसरा शतक पूरा किया।