इंग्लैंड को भारत से मिल सकती है कड़ी टक्कर : पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैड को कल से शुरु हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत की तरफ से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
लंदन/नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.) । इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैड को कल से शुरु हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत की तरफ से कड़ी टक्कर मिल सकती है। पीटरसन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज बड़े स्कोर बनायेंगे जबकि इंग्लैंड के गेंदबाजों को पिचों से उतनी मदद नहीं मिलेगी।
उन्होंने डेली टेलीग्राफ मे अपने कॉलम में लिखा कि चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, मुरली विजय, एम एस धोनी और अजिंक्य रहाणे काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। यहां की पिचें भी पहले की तरह हरी भरी नहीं है जिनसे इंग्लैंड को मदद मिलती रही है।
Trending
उन्होंने कहा कि हाल ही में हमने देखा कि कुमार संगकारा और एंजेलो मैथ्यूज ने किस तरह हमारी पिचों पर आराम से बल्लेबाजी की। पुजारा को अगर यहां दो दिन बल्लेबाजी का मौका मिल गया तो इंग्लैंड को इसका खामियाजा भुगतना होगा। पीटरसन ने यह भी कहा कि नयी ड्रेनेज व्यवस्था के बाद इंग्लैंड की पिचों का मिजाज ही बदल गया है।
उन्होंने कहा कि नयी ड्रेनेज व्यवस्था से अब हमें इन पिचों पर कोई फायदा नहीं मिलता। इससे हमारे तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती और स्पिनर गेंद टर्न नहीं करा पाते। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिये मैदानकर्मी पिचों पर अधिक घास छोड़ रहे हैं जिससे कोई फायदा नहीं हो रहा। ड्रेनेज व्यवस्था अच्छे इरादों से बदली गई थी ताकि बारिश के कारण दर्शकों को क्रिकेट से वंचित ना होना पड़े लेकिन इससे पिचों का मिजाज बदल गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप