Advertisement

माइकल वॉन ने कहा,दूसरे WI टेस्ट में इस खिलाड़ी को नहीं मिलनी चाहिए प्लेइंग इलेवन में जगह

साउथैम्पटन, 12 जुलाई| इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाज जो डेनली को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान जो रूट के लिए जगह देनी चाहिए।

Advertisement
England Cricket Team
England Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 12, 2020 • 04:56 PM

साउथैम्पटन, 12 जुलाई| इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाज जो डेनली को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान जो रूट के लिए जगह देनी चाहिए। डेनली एजेस बाउल में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में क्रमश : 18 और 19 रन ही बना सके। उन्होंने पिछली आठ पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। डेनली ने इंग्लैंड के लिए अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं और वह एक भी शतक नहीं बना पाए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 12, 2020 • 04:56 PM

दूसरी तरफ, जैक क्रॉवले दूसरी पारी में 76 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे।

Trending

वॉन ने बीबीसी से कहा, "आप यह कह सकते हैं कि डेनली बेहद भाग्यशाली रहे हैं कि उन्होंने 15 टेस्ट मैच खेला। यहां पर काफी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ आठ टेस्ट खेले और शतक जमाया। डेनली ने अपना मौका गंवा दिया है। क्रॉवले को पूरा मौका दिया जाना चाहिए। मुझे डेनली के लिए दुख है-उनका स्तर वैसा नहीं है।"

उन्होंने कहा, " इंग्लैंड को डेनली को लेकर फैसला करना होगा। क्रॉवले निश्चित तौर पर टीम में रहेगा।"

इससे पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने डेनली को सलाह दी थी कि बड़े स्कोर बनाने के लिए उन्हें अपनी बल्लेबाजी तकनीक में सुधार करना चाहिए, अन्यथा वह टीम में अपनी जगह खो सकते हैं।
 

Advertisement

Advertisement