Cricket Image for भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा, एक साथ 4 खिल ()
भारत के खिलाफ शनिवार (13 फरवरी) से चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस मुकाबले के लिए जोस बटलर, डोम बेस, ओली जेम्स एंडरसन और जेम्स एंडरसन की जगह बेन फोक्स, मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स को जगह मिली है।
जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वहीं बटलर, बेस और एंडरसन को ईसीबी की रोटेशन पॉलिसी के तहत आराम दिया गया है। यह चारों पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था। हालांकि बटलर सिर्फ पहले टेस्ट के लिए ही इंग्लैंड टीम में चुने गए थे।
एंडरसन और बेस ने पहले टेस्ट मैच पांच-पांच विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने यह मुकाबला 227 रनों से जीत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।