Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा, एक साथ 4 खिलाड़ी हुए बाहर

भारत के खिलाफ शनिवार (13 फरवरी) से चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस मुकाबले के लिए जोस बटलर, डोम बेस, ओली जेम्स एंडरसन और जेम्स

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 12, 2021 • 13:38 PM
Cricket Image for भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा, एक साथ 4 खिल
Cricket Image for भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा, एक साथ 4 खिल ()
Advertisement

भारत के खिलाफ शनिवार (13 फरवरी) से चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस मुकाबले के लिए जोस बटलर, डोम बेस, ओली जेम्स एंडरसन और जेम्स एंडरसन की जगह बेन फोक्स, मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स को जगह मिली है। 

जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वहीं बटलर, बेस और एंडरसन को ईसीबी की रोटेशन पॉलिसी के तहत आराम दिया गया है। यह चारों पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था। हालांकि बटलर सिर्फ पहले टेस्ट के लिए ही इंग्लैंड टीम में चुने गए थे।  

Trending


 एंडरसन और बेस ने पहले टेस्ट मैच पांच-पांच विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने यह मुकाबला 227 रनों से जीत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने टीम में चार बदलाव किए हैं। मैं इस वक्त 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर रहा हूं। बेन फोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन को शामिल किया गया है। यह देखना होगा कि इनमें से किन चार खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में जगह मिलेगी।"

रूट ने बताया कि दूसरे टेस्ट के बाद जॉनी बेयरस्टो के टीम में शामिल होने के बावजूद फोक्स ही विकेटकीपर होंगे।
 

बता दें कि चेन्नई में ही खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 227 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। 

चेन्नई टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

डोम सिबली, रोरी बर्न्स, डैन लॉरेंस, जो रूट ( कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन स्टोक्स, मोइन अली, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, ओली स्टोन


Cricket Scorecard

Advertisement