Ashes 2021-22: इंग्लैंड के नाम दर्ज हुए शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, 1 साल में सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाली टीम बनी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों एक पारी औऱ 14 रनों की करारी हार मिली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 185 रन
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों एक पारी औऱ 14 रनों की करारी हार मिली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 185 रन ही बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 267 रन बनाए और पहली पारी में 82 रनों की अहम बढ़त हासिल की। लेकिन दूसरी पारी इंग्लैंड की टीम 68 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ ही इंग्लैंड के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए।
साल में सबसे ज्यादा हार
Trending
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट हार के मामले में इंग्लैंड संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की यह 2021 में नौंवी टेस्ट हार है, इससे पहले बांग्लादेश की टीम भी 2003 में 9 टेस्ट मैच हारी थी।
सबसे ज्यादा 0 पर आउट
2021 में 54 बार इंग्लैंड के खिलाड़ी 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। यह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड है। इससे पहले साल 1998 में भी 54 बार इंग्लैंड के खिलाड़ी खाता खोलने में नाकाम रहे थे।
सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट आउट
एक कैलेंडर ईय़र में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट आउट ( 1 से 7 नंबर तक) के मामले में इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है। 2021 में इंग्लैंड के खिलाड़ी 82 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज था। साल 1983 में 81 बार भारतीय खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए थे।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि दूसरी पारी में इंग्लैंड के 9 खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए।
Most Test single digit outs by a team in calendar year:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) December 28, 2021
(at proper batting position, No.1-7)
82 - England in 2021
81 - India in 1983
76 - West Indies in 2000#AUSvENG