England have equalled the record for the most Test defeats in a calendar year (Image Source: Twitter)
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों एक पारी औऱ 14 रनों की करारी हार मिली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 185 रन ही बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 267 रन बनाए और पहली पारी में 82 रनों की अहम बढ़त हासिल की। लेकिन दूसरी पारी इंग्लैंड की टीम 68 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ ही इंग्लैंड के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए।
साल में सबसे ज्यादा हार
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट हार के मामले में इंग्लैंड संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की यह 2021 में नौंवी टेस्ट हार है, इससे पहले बांग्लादेश की टीम भी 2003 में 9 टेस्ट मैच हारी थी।