जॉनी बेयरस्टो (112), सैम बिलिंग्स (57) और अंत में क्रिस वोक्स (नाबाद 53) की बेहतरीन पारियों के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 302 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। तीन मैचों की वनडे सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है और यह निर्णायक मैच है जिसमें जीत हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 303 रन बनाने होंगे।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन मिशेल स्टार्क ने उसे वो शुरुआत दी जिसकी मेजबान टीम को उम्मीद नहीं थी। स्टार्क ने पहले ही ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो विकेट ले इंग्लैंड को भारी दबाव में ला दिया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है तब किसी टीम ने 0 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद किसी टीम ने विरोधी टीम को 300 रनों से ज्यादा का लक्ष्य दिया है।
उन्होंने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर जेसन रॉय (0) आउट किया और फिर अगली गेंद पर जोए रूट को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। स्टार्क हैट्रिक पर थे लेकिन इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ऐसा नहीं होने दिया।