Advertisement
Advertisement
Advertisement

Road Safety Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे इंग्लैंड लेजेंड्स, अंग्रेजों की नजरें जीत की हैट्रिक पर

अपने पिछले मैच में सीरीज की दावेदार इंडिया लेजेंड्स को हराने के बाद कप्तान केविन पीटरसन की अगुवाई वाली इंग्लैंड लेजेंड्स गुरुवार को यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली...

IANS News
By IANS News March 10, 2021 • 18:48 PM
Advertisement

गेंदबाजी में लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर इस फॉर्मेट का आनंद ले रहे हैं। इंडिया लेजेंड्स के खिलाफ उन्होंने कप्तान सचिन तेंदुकर, मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह के बहुमूल्य विकेट चटकाए थे। तालिका में भी इंग्लैंड की टीम दो मैचों में आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड अब केवल इंडिया और श्रीलंका से ही पीछे है, जिनके 12-12 अंक हैं।

दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच काफी अहम होगा। टीम को अपने पिछले मैच में श्रीलंका लेजेंड्स के हाथों नौ विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। जोंटी रोड्स की टीम केवल 89 रनों पर आलआउट हो गई थी और श्रीलंका ने इस स्कोर को केवल एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

Trending


हालांकि बीते बातों को भुलकर दक्षिण अफ्रीका इस मैच में वापसी करना चाहेगी ताकि वह खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रख सके। श्रीलंका के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही थी।

भारतीय विकेट पर दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी भी थोड़ा खराब रही है। कुल मिलाकर, दक्षिण अफ्रीका इस मैच में फिर से एक नई शुरुआत करके टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी, तो वहीं इंग्लैंड जीत की लय जारी रखना चाहेगी।

टीमें (संभावित) :

इंग्लैंड लेजेंडस : केविन पीटरसन (कप्तान), डैरेन मैडी, गेविन हैमिल्टन, जेम्स टिंडल, जिम ट्रॉटन, जोनाथन ट्रॉट, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रिडवेल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, साजिद महमूद, उस्मान अफजल।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स : जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्वीरो पीटरसन, लॉयड नॉरिस जोन्स, लूट्स बोसमैन, गार्नेट क्रुगर, मखाया एनतिनी, मोंडे जोंडेकी, नैंटी हेवर्ड, रोजर टेलीमेक्स, थांडी ताशबाला, जस्टिन केंप, जेंडर डी ब्रुइन, एंड्रयू पुटीक, मोर्ने वेन विक।



Cricket Scorecard

Advertisement