भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम मे खेला गया था जहां मेजबानों ने 22 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। हालांकि इस जीत के बावजूद इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है और वो WTC की पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) पर भी एक पायदान नीचे लुढ़क गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ICC ने बुधवार, 16 जुलाई को अपना एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने ये बताया है कि लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने धीमी ओवर रेट गति से गेंदबाज़ी की जिसकी वज़ह से टीम की 10 प्रतिशत मैच फीस और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो पॉइंट्स काट लिए गए हैं।
गौरतलब है कि आईसीसी की इस सजा के कारण इंग्लिश टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर अब 22 अंकों के साथ दूसरे पायदान से लुढ़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है और उनका पीसीटी (Point Percentage) भी 66.67 प्रतिशत से गिरकर 61.11 प्रतिशत हो गया है।
England lose 2 WTC points for slow over-rate in the Lord's Test against India! ⏳ pic.twitter.com/0IfZrrn0zo
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 16, 2025