इंग्लैंड ने रविवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में शुरू होने वाले एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। मेहमान टीम इंग्लैंड को सीरीज के पहले दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड पहले टेस्ट में 9 विकेट और एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट मैच में 275 रनों से हारी।
बल्लेबाज ओली पोप और रोरी बर्न्स ने पहले दो टेस्ट मैच में क्रमश: 48 और 51 रन बनाए। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में जैक क्रॉली और जॉनी बेयरस्टो को जगह मिली है।
We make changes to our side for the Boxing Day Test
— England Cricket (@englandcricket) December 24, 2021
Full details #Ashes | #AUSvENG
इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में भी दो बदलाव हुए हैं। क्रिस वोक्स औऱ स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह जैक लीच और मार्क वुड को मौका मिला है। वोक्स ने पहले दो टेस्ट मैच में 26.25 की औसत से 105 रन बनाए, लेकिन गेंदबाजी में सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर सके। वहीं ब्रॉड ने दूसरे टेस्ट में दो विकेट हासिल किए थे।