बर्मिघम, 31 जुलाई | इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स का मानना है कि गुरुवार से शुरू हो रही एशेज सीरीज में मेजबान टीम को पहले दिन से ही बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश करनी होगी। स्टोक्स का कहना है कि एजबेस्टन में खेले जाने वाले मैच में पहली ही गेंद से इंग्लैंड को आगे रहना होगा। इस मैदान पर इंग्लैंड का रिकार्ड अच्छा है।
वेबसाइट क्रिकइंफो ने स्टोक्स के हवाले से लिखा है, "एशेज सीरीज में आपको शुरू से ही मैदान पर पसीना बहाना होता है। पहली सुबह वो होती है जहां से अप सीरीज पर बल्ले और गेंद से अपना दबदबा दिखाते हो। अच्छी शुरुआत हासिल करना पूरी सीरीज के लिए लय हासिल करने के लिहाज से अच्छा होता है, इसलिए आप आगे रहना चाहते हो और पहले दिन जीत हासिल करना चाहते हो। अगर आप एक मैच हार के पीछे होते हो तो वापसी करना मुश्किल होता है।"
इस एशेज सीरीज से ऑस्ट्रेलिया की स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट की तिगड़ी वापसी कर रही है। यह तीनों बॉल टेम्परिंग में लगे प्रतिबंध के बाद आ रहे हैं। स्टोक्स ने इन तीनों की तारीफ की है।