Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3rd टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा, 3 खिलाड़ियों की वापसी

23 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर शुक्रवार (24 जुलाई) से खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पहला मैच विंडीज

Advertisement
England Cricket Team
England Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 23, 2020 • 05:56 PM

23 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर शुक्रवार (24 जुलाई) से खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पहला मैच विंडीज ने जीता था तो इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट जीत सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 23, 2020 • 05:56 PM

इस मुकाबले के लिए दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के अलावा तेजतर्रार जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की टीम में वापसी हुई है। यह तीनों इस मैदान पर ही खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। 

Trending

एंडरसन और वुड को तो आराम दिया गया था लेकिन आर्चर को दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था क्योंकि उन्होंने बायो सिक्योर प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया था और इसी कारण वह क्वारंटीन में चले गए थे और उन पर ईसीबी ने जुर्माना भी लगाया था।

बता दें वेस्टइंडीज की टीम ने पिछले 32 साल से इंग्लैंड की धरती पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। होल्डर की कप्तानी वाली कैरिबियाई टीम के पास इस मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। 

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के 14 सदस्यीय टीम:

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम क्यूरन, ओली पोप, डोम सिबली, बेन जोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

Advertisement

Advertisement