England Cricket Team (Google Search)
लंदन, 4 जुलाई| इंग्लैंड ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह टेस्ट मैच 8 जुलाई से एजेस बाउल में शुरू हो रहा है। मैच में नौ रिजर्व खिलाड़ी मैदान पर मौजूद रहेंगे।
इस मैच में बेन स्टोक्स टीम की कप्तानी करेंगे क्योंकि टीम के नियमित कप्तान जोए रूट इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। स्टोक्स इसी के साथ इंग्लैंड के 81वें टेस्ट कप्तान होंगे।
टीम में विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो और हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को जगह नहीं मिली है। इस मैच में दोनों टीमें 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के लोगो के साथ उतरेंगी।