Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, जोफ्रा आर्चर समेत 7 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आईपीएल में शामिल हुए जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, जोस बटलर, सैम कुरेन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 19, 2021 • 08:56 AM
Cricket Image for ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, जोफ्रा आर
Cricket Image for ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, जोफ्रा आर (Image Source: Twitter)
Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आईपीएल में शामिल हुए जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, जोस बटलर, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स को इस सीरीज में आराम दिया है, जिन्होंने हाल ही में अपना क्वारंटीन खत्म किया है। इसके अलावा बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं है। 

विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी और तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को पहली बार टीम में जगह मिली है। आर्चर ने हाल ही में रॉबिन्सन की तारीफ करते हुए उनको इंग्लैंड टीम में शामिल करने की बात कही थी। इसके अलावा क्रेग ओवरटन की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2019 में एशेज सीरीज में खेला था। 

Trending


ब्रेसी और रॉबिन्सन को इस सीजन काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह मिली है। अब तक ब्रीस ने 53 की औसत से 478 रन बनाए, वहीं रॉबिन्सन ने 29 विकेट चटकाए हैं।  

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 2 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंट में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 जून से एजबेस्टन में होगा। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, ओली स्टोन, मार्क वुड
 


Cricket Scorecard

Advertisement