न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आईपीएल में शामिल हुए जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, जोस बटलर, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स को इस सीरीज में आराम दिया है, जिन्होंने हाल ही में अपना क्वारंटीन खत्म किया है। इसके अलावा बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं है।
विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी और तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को पहली बार टीम में जगह मिली है। आर्चर ने हाल ही में रॉबिन्सन की तारीफ करते हुए उनको इंग्लैंड टीम में शामिल करने की बात कही थी। इसके अलावा क्रेग ओवरटन की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2019 में एशेज सीरीज में खेला था।
ब्रेसी और रॉबिन्सन को इस सीजन काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह मिली है। अब तक ब्रीस ने 53 की औसत से 478 रन बनाए, वहीं रॉबिन्सन ने 29 विकेट चटकाए हैं।