बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिके टीम का ऐलान हो गया है। टीम में लेग स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) और ऑलराउंडर टॉम एबेल (Tom Abell) को मौका मिला है। एबेल को पहली बार इंग्लैंड टीम में मौका मिला है। वहीं 18 साल के रेहान ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ करांची टेस्ट में डेब्यू किया था और सात विकेट भी चटकाए थे।
तेज गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। इसके अलावा साकिब महमूद की भी वापसी हुई है।
हैरी ब्रूक, डेविड विली और ओली स्टोन तीनों ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे, लेकिन बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। चोट के कारण विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
England's Greatest White Ball Batter?#CricketTwitter #ENGvSA #SAvENG #JosButtler #MSDhoni pic.twitter.com/3DqEJZ9wZS
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 2, 2023