16 अगस्त, लंदन (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा हो गई है। इस मौके पर इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने कंफर्म कर दिया है कि मार्क स्टोनमैन एडवेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले हैं।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 17 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इसके बाद 16 सितम्बर को दोनों टीमों के बीच एक टी-20 मैच खेला जाएगा और फिर दोनों टीमों पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS
विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2009 में टेस्ट सीरीज में मात दी थी। इसके बाद वह शीर्ष आठ टीमों के खिलाफ जीत हासिल करने में सक्षम नहीं हो पाई। 2012 में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 2-0 से जीत मिली थी।