Advertisement

इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के लिए किया टीम का एलान, जानें किस-किस को मिला मौका

27 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड ने चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में शुरु होने वाली एशेज सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। 16 सदस्य इस टीम में जेम्स विन्स और गैरी बैलेंस की वापसी

Advertisement
England name Test squad for Ashes tour
England name Test squad for Ashes tour ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 27, 2017 • 03:12 PM

27 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड ने चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में शुरु होने वाली एशेज सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। 16 सदस्य इस टीम में जेम्स विन्स और गैरी बैलेंस की वापसी हुई है। जबकि तेज गेंदबाज मार्क वुड के मौका नहीं दिया गया हो जो अभी अपने टखने की चोट से पूरी तरह नही उभरे हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 27, 2017 • 03:12 PM

पिछले कुछ समय में विन्स और बैलेंस ने टेस्ट क्रिकेट में निराशानजक प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका देकर एक बड़ा दाव खेला है। विन्स पिछले 7 टेस्ट मैचों मे एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं। वही पिछले 15 मैचों में बैलेंस की बल्लेबाजी औसत 30 से नीचे रही है। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

Trending

वुड के अलावा चोटिल टोबी रोलैंड-जोन्स को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

ईसीबी ने तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन,लेग स्पिनर मेसन क्रिन और रिजर्व विकेटकीपर बेन फोक्स को भी टीम में मौका दिया है। जॉनी बेयरस्टो या मोइन अली के चोटिल होने पर इन फोक्स और क्रेन को खेलने का मिल सकता है। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बीच एशेज सीराज का मुकाबला 23 नवंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा

एशेज सीरीज के लए इंग्लैंड टीम इस प्रकार है 

जो रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, मार्क स्टोनमेन, डेविड मलान, गैरी बैलेंस, जेम्स विन्स, मोईन अली, मेसन क्रेन, बेन फॉक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जेक बॉल, क्रेग ओवरटन

Advertisement

Advertisement