England need 219 to reach World Cup final ()
ब्रिस्टल, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में मंगलवार को मेजबान इंग्लैंड के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड ने काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में साउथ अफ्रीका को निर्धारित 50 ओवरों में 218 रनों पर ही सीमित कर दिया।
साउथ अफ्रीका की तरफ से मिग्नोन डु प्रीज ने सर्वाधिक नाबाद 76 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्डट ने 66 रनों का योगदान दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही। उसने 21 रनों पर ही अपना पहला विकेट खो दिया। लिजेली ली (7) छठे ओवर में पवेलियन लौट गई थीं। तृषा चेट्टी ने 15 रनों का योगदान दिया। वह 48 के कुल स्कोर पर आउट हुईं।