Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली द्वारा 4 साल पहले कही हुई बात, अब तक करती है इस इंग्लैंड के खिलाड़ी को मोटिवेट; कहा-'खेलने को हूं बेताब'

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। हसीब हमीद ने स्वीकार किया है कि विराट कोहली उनके लिए प्रेरणा रहे हैं, और उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान द्वारा

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 04, 2020 • 15:07 PM
Haseeb Hameed says Virat Kohli has been an inspiration for him in hindi
Haseeb Hameed says Virat Kohli has been an inspiration for him in hindi (Haseeb Hameed on Virat Kohli)
Advertisement

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। हसीब हमीद ने स्वीकार किया है कि विराट कोहली उनके लिए प्रेरणा रहे हैं, और उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान द्वारा उनको दी गई मोटिवेशन ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया और उनके लिए बूस्टर के रूप में काम किया। विराट कोहली ने 2016-17 के दौरान जब इंग्लैंड टीम भारतीय दौरे पर थी तब हमीद को 'भविष्य का सुपरस्टार' कहा था।

हसीब हमीद ने कहा कि, 'जाहिर तौर पर विराट जैसे किसी व्यक्ति का आपके लिए कुछ कहना आपको बहुत आत्मविश्वास देता है। वह मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा है। मुझे लगता है कि वह लोगों के लिए एक महान प्रेरणा हैं यदि आप अपना दिमाग लगाते हैं और थोड़ा अनुशासन रखते हैं तो आप क्या हासिल कर सकते हैं यह उनसे सीख सकते हैं।'

Trending


टीम में वापसी को लेकर बेताब हैं हसीब हमीद: हसीब हमीद ने कहा कि, 'बहुत युवा होने पर मैं टीम का हिस्सा था और फिर जिन अनुभवों को मैंने ग्रहण किया वह किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं रहा है, लेकिन टीम में वापस आने की महत्वाकांक्षा अभी भी बनी हुई है। मैं 23 साल का हूं, मैं कुछ महीनों में 24 साल का हो जाऊंगा, लेकिन मैं अभी भी खुद को इस खेल को खेलते हुए देखता हूं।'

भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेल चुके हैं हमीद: हसीब हमीद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं। हसीब हमीद ने इंग्लैंड के लिए अब तक केवल 3 टेस्ट मैचों में शिरकत है। इन तीनों टेस्ट मैच में हमीद ने सभी को इम्प्रेस किया था वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी हसीब हमीद से काफी इम्प्रेस नजर आए थे। 


Cricket Scorecard

Advertisement