ENG vs AUS: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी,स्मिथ को जगह नहीं
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने शनिवार को यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत हासिल कर
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने शनिवार को यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत हासिल कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मार्क वुड और मोइन अली के स्थान पर टॉम कुरैन और सैम कुरैन को टीम में जगह मिली है। वहीं आस्ट्रेलियाई टीम बिना बदलाव के उतरी है। टीम में स्टीव स्मिथ को जगह नहीं मिली है। उन्हें मेडिकल टीम द्वारा दूसरे मुकाबले में खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई थी।
Trending
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरैन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और टॉम कुरैन।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशैन, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा।